Amit Shah UP Visit: शुक्रवार को यूपी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'कौशांबी महोत्सव 2023' का उद्घाटन किया. इससे पहले SP विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जिन्होंने चुनाव में कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था.
ये भी पढ़ें: Nitish iftar party: नीतीश के इफ्तार पर रार! BJP ने शामिल होने से किया इनकार...कही ये बात
बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पल्लवी गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हंगाम कर सकती थी, इसलिए उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया. उधर, एबीपी गंगा से बात करते हुए पल्लवी ने कहा कि वो सिराथू से विधायक हैं, उनके विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री का कार्यक्रम हैं. ऐसे में वो भी उस कार्यक्रम में जाना चाहती हैं और उनका स्वागत करना चाहती हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है. माना जा रहा है कि गृहमंत्री के कार्यक्रम के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा. वहीं समाजवादी पार्टी और अपना दल ने पल्लवी पटेल के इस हाउस अरेस्ट की निंदा की है.