UP Politics: लखनऊ में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) दफ्तर के बाहर लगे एक पोस्टर (poster) की खूब चर्चा हो रही है. समाजवादी पार्टी ने नीतीश कुमार और अखिलेश यादव (Nitish Kumar and Akhilesh Yadav) के साथ का एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर पर लिखा है, 'यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार.' इस पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश है कि UP और बिहार एकजुट होकर BJP के लोकसभा सदस्यों की संख्या कम कर दे तो केंद्र से भाजपा की सरकार जा सकती है.
इस पोस्टर से साफ जाहिर हो रहा है कि समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. सपा दफ्तर की दीवार पर लगे इस पोस्टर को सपा नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने लगवाया है.
यह भी पढ़ें: Opposition Unity: विपक्ष की 'महारैली' में एक साथ नजर आएंगे नीतीश, पवार, नायडू और ममता
बता दें बिहार में JDU के BJP का साथ छोड़कर RJD के साथ आने के बाद विपक्ष का आत्मविश्वास बढ़ गया है. कहा जा रहा है कि इससे भाजपा के लिए मिशन 2024 चुनौतीपूर्ण हो गया है.
दरअसल, बिहार में बीजेपी से अलग होने के बाद से ही नीतीश कुमार विपक्ष को एक करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि पिछलो दिनों सीएम नीतीश दिल्ली दौरे पर आए थे. तब उन्होंने सपा संरक्षक मुलायाम सिंह यादव से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलाकात की थी. सपा चीफ अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Meets Rahul Gandhi: राहुल गांधी से मिले CM नीतीश, कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री?