उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच तीखी बहस हुई. बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर एक घंटे से अधिक समय तक हमले किए. अखिलेश ने योगी सरकार को इतिहास की सबसे असफल सरकार करार दिया.
इसके बाद योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खड़े हुए तो उन्होंने सपा पर पलटवार शुरू किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने उन्हें बीच-बीच में टोकने लगे. अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के भाषण के बीच खड़े होकर उनसे पूछा कि वह ( बताएं कि लोकभवन में कब बैठ पाएंगे. केशव ने जवाब दिया कि लोक भवन में कमल खिल गया है और खिला रहेगा. साइकिल पंक्चर हो गई है उसे यूपी की जनता ठीक नहीं करेगी.
इसी बात पर अखिलेश ने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे हैं. ये भूल गए कि उनके जिला मुख्यालय की सड़क किसने बनाई? बताएं फोर लेन किसने बनाई. केशव ने जवाब दिया, ''अध्यक्ष जी कृप्या इन्हें बता दीजिए कि पांच साल सत्ता में नहीं रहे, फिर पांच साल के लिए फिर विदा हो गए हैं. 2027 में चुनाव आएगा फिर कमल खिलेगा.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि सड़क किसने बनाई है, एक्सप्रेस वे किसने बनाई है, मेट्रो किसने बनाई है, ऐसा लगता है कि आपने सैफई की जमीन बेचकर आपने यह सब बना दिया है. '' यह सुनते ही अखिलेश यादव बिफर पड़े और कहा, ''तुम पिता जी से पैसा लाते हो यह बनाने के लिए. राशन बांटा है तो पिताजी से पैसा लाए हो.'' अखिलेश के इतना कहते ही दोनों ओर के विधायक खड़े हो गए और हंगामा होने लगा. दोनों तरफ से शोर-शराबा होने लगा तो खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दखल दिया और सबको मर्यादा में रहने की नसीहत दी.
ये भी पढ़ें: Viral Video : एक पांव से ही स्कूल जाती है 10 साल की सीमा... मदद के लिए आगे आए सोनू सूद