UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने अपनी निर्धारित सीट बदलने की मांग की है. शिवपाल यादव विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखा है. शिवपाल यादव चाहते हैं कि उनको मौजूदा समय में जो सीट मिली है उसकी जगह दूसरी सीट दी जाए. शिवपाल की सीट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से अलग रो (row) में है पर अखिलेश यादव से थोड़ी पीछे है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल, शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. ऐसे में उनको समाजवादी पार्टी के विधायकों के बीच सीट अलॉट की गयी है. शिवपाल यादव की सीट सपा विधायक मनोज पारस और अब्दुल्ला आजम के साथ में है.
यह भी पढ़ें: Azam Khan: शिवपाल यादव के राह पर आजम खान! पार्टी मुखिया अखिलेश को लगा झटका
बता दें शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव से अनबन के बाद अपनी अलग पार्टी बना ली थी. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों में समझौता हो गया था. अपने भतीजे से मनमुटाव के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया बनाने वाले शिवपाल ने हाल ही में सपा के चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर विधानसभा चुनाव लड़ा था.