UP: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) एक विवाद में घिर गए हैं. दरअसल शनिवार को निरीक्षण के दौरान झांसी (Jhansi) में एक नहर में गंदगी मिलने पर मंत्री जी ने अफसरों (officer) को फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है. मंत्री खुद संवैधानिक पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार (Corruption) को अनुमति दे रहे हैं, जबकि CM योगी कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सूबे में सीमित भ्रष्टाचार को अनुमति है?
योगी सरकार में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झांसी के गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: UP BJP President: कौन होगा UP में भाजपा का नया अध्यक्ष? इन पांच नामों की सबसे ज्यादा चर्चा
अब समाजवादी पार्टी ने इसी बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि "कमीशनबाज महाभ्रष्टाचारी भाजपा सरकार में मंत्री खुलेआम अधिकारियों से कह रहे, पैसा कमाना बुरी बात नहीं. गरीब तक पानी पहुंचा अथवा नहीं ये देखने गए मंत्री जी को अपनी कमाई की चिंता सताने लगी".