Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के पुराने दोस्त उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं इसलिए नीतीश कुमार के साथ हैं. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए थोड़े हैं. CM नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के सामने घुटने टेके हुए हैं. बिहार में जो कुछ हो रहा है वह लालू यादव के इजाजत के बिना कुछ नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें: No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव में कब-कब गिरी देश की सरकार, जानें- इतिहास
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक समय था जब नीतीश कुमार सीना ऊंचा करके गरजते थे, और बोलते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अब इसके लिए लालू यादव से इजाजत लेनी पड़ती है. दौड़-दौड़कर इसलिए वहां जाना पड़ता है.