हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन संवाद कार्यक्रमों में आए दिन कोई ना कोई हंगामा हो रहा है. ऐसा ही एक वाक्या मनोहर लाल खट्टर के साथ महेंद्रगढ़ में हुआ. शुक्रवार को महेंद्रगढ़ में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने सीएम खट्टर को ही घेर लिया. आज तक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर लगभग 4 घंटे तक एक ही घर में फंसे रहे. इस दौरान उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी होती रही. सीएम के समर्थन में आए विधायक और मंत्री को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. मनोहर लाल खट्टर से सीमहा गांव के लोगों ने इस गांव को उप तहसील बनाने की मांग की. सीएम खट्टर ने जनता की मांग मानी और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीमहा को उप तहसील बनाने का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़े:AAP नेता सत्येंद्र जैन के दिमाग में खून का थक्का! 4 डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित
दोंगडा गांव के लोगों को पता चला कि सीएम ने सीमहा को उप तहसील बनाने का ऐलान कर दिया है, तो वे गुस्से में आ गए. सीएम जैसे ही दोंगडा पहुंचे तो यहां स्वागत के बजाय उनके खिलाफ रात में ही नारेबाजी शुरू हो गई. लोगों ने उस घर को घेर लिया जहां सीएम रुके थे. पुलिस ने बहुत समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोगों की नारेबाजी नहीं रुकी.