बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' (samadhan yatra)में उस वक्त बवाल मच गया, जब सीएम के नहीं मिलने से नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए आगजनी कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर हंमागा किया. गुस्साईं भीड़ ने सीएम नीतीश कुमार(nitish kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वाले पोस्टरों में भी आग लगा दी.
ये भी देखे: 'मोदी की हवा है, कुछ दिन और साथ रह लेते हैं', नीतीश को लेकर PK का बड़ा खुलासा
नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' में बवाल,
दरअसल, नीतीश कुमार का काफिला दिघरी पंचायत(Dighri Panchayat) में तय जगहों पर गया, लेकिन बीच में दूर खड़ी भीड़ को देखकर सीएम नहीं रूके. जहां लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दो घंटे से उनका इंतजार कर रहे थे. काफिला जाते वक्त रुका और ना ही आते समय. इसके विरोध में पंचायत की बैरिकेडिंग (barricading)के बाहर खड़े लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुतला फूंककर आगजनी कर डाली.
ये भी पढ़े:डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने LG पर लगाये बड़ा हमला, कहा- बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करे