Delhi Assembly: शिक्षकों को फिनलैंड (Finland) जाने से रोकने के मामले में दिल्ली विधानसभा में हो रही चर्चा के बीच खूब हंगामा देखने को मिला. चर्चा की शुरुआत में ही BJP विधायकों ने भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. उनकी मांग है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराई जाए. हंगामा को देखते हुए मार्शल के जरिए बीजेपी विधायक ओपी शर्मा, जितेंद्र महाजन, अजय महावर (BJP MLAs OP Sharma, Jitendra Mahajan, Ajay Mahawar) को सदन से बाहर कर दिया गया. स्पीकर ने इन तीनों विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया, जिसके समर्थन में बाकी BJP विधायक भी बाहर चले गए.
बता दें मंगलवार को BJP के सभी विधायक दिल्ली विधानसभा में काली पगड़ी और काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Kejriwal Vs LG: केजरीवाल का LG पर निशाना, बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'