राज्यसभा से सोमवार को दिल्ली सेवा बिल पास तो हो गया लेकिन इससे पहले सदन में एक विवाद पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, पांच सांसदों का दावा है कि विधेयक को उनकी सहमति के बिना ही सेलेक्ट कमेटी को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया.
इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने AAP नेता राघव चड्ढा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये संसद की कार्यवाही में बड़ा फर्जीवाड़ा है. शाह ने उपसभापति से भी मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की. मालूम हो कि AAP सांसद राघव चड्ढा ने ये इस प्रस्ताव को पेश किया था. विरोध करने वाले पांच सांसदों में से तीन बीजेपी, एक बीजद और एक अन्नाद्रमुक से थे.
Delhi Service Bill: राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, समर्थन में मिले 131 वोट