मणिपुर में हिंसा और लगातार आ रही वीडियो को लेकर संसद से सड़क तक गतिरोध बना हुआ है. विपक्ष लगातार पीएम की संसद में बयान की मांग कर रहा है.
इस बीच बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने अहम बयान दिया है. उनका कहना है कि मणिपुर के हालात की वजह नेहरू हैं. उनका कहना है कि 1960 में मणिपुर के लिए तत्कालीन पीएम जवाहर लाल नेहरू एक कानून लेकर आए थे जिसकी वजह से ये हालात बन गई है.
एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि 'मुझे नहीं पता, राहुल गांधी को राजनीतिक इतिहास के बारे में कितनी जानकारी है. वो हमेशा गलत बयानी करते हैं. ये चर्चा संसद में हो जाए तो कांग्रेस के खिलाफ जनमत तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में बहस नहीं चाहती है. वो केवल पीएम मोदी पर सवाल खड़े करना चाहते हैं. उन्हें पहले बहस करनी चाहिए, फिर उसके बाद पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे.''
Manipur Video: मणिपुर मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं: रिपोर्ट