Uttar Pradesh: बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया (BJP MP Ram Shankar Katheria) को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 12 साल एक पुराने मामले में 2 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद यूपी के इटावा से बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया की सांसदी भी जा सकती है. बीजेपी सांसद को साकेत मॉल में टोरेंट कंपनी के ऑफिस में हंगामा कर तोड़फोड़ का आरोप में सजा सुनाई गई है.
कोर्ट ने सांसद पर 2 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना
2011 के इस मामले में कोर्ट ने सांसद पर 2 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के साकेत माल में टोरेंट पावर लिमिटेड के दफ्तर में सांसद अपने 10 से 15 समर्थकों के साथ घुस कर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान इन्होंने मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह को पीटा भी था. जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं थीं.