UP BJP President Post: उत्तर प्रदेश भाजपा में अब नए प्रदेश अध्यक्ष (State President) को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. पार्टी ब्राह्मण नेता पर दांव लगाने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma), दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी और कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक जैसे नामों की चर्चा हो रही है.
खबर है कि भोगांव के विधायक राम नरेश अग्निहोत्री को भी पार्टी प्रदेश की जिम्मेदारी दे सकती है. दरअसल मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को योगी कैबिनेट (Yogi cabinet) में शामिल किया गया है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते के अंदर नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान हो सकता है.
वहीं, UP BJP के संगठन महासचिव सुनील बंसल (Sunil Bansal) को दिल्ली लाने पर विचार किया जा रहा है. बंसल को राष्ट्रीय नेतृत्व का करीबी माना जाता है और उन्हें दो-तीन प्रमुख राज्यों की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: BJP Parliamentary Board: योगी आदित्यनाथ की होगी BJP संसदीय बोर्ड में एंट्री, चुनाव में जीत का मिलेगा इनाम
हालांकि, खबर यह भी है कि UP BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष सबकी सोच से अलग हो सकता है. पिछले कई फैसलों को देखकर ये दावा काफी हद तक सही भी लगता है. हर बार की तरह इस बार भी भाजपा में कोई नया चेहरा सामने आकर सबको चौंका सकता है.