Uttar Pradesh new: यूपी (UP) में योगी सरकार (Yogi 2.0) की दोबारा वापसी के बाद एक बार फिर अपराधियों में बुलडोजर (bulldozer) का खौफ दिखने लगा है. इस बीच बुलडोजर को लेकर सीएम योगी (cm yogi) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. शुनिवार को सीएम योगी ने साफ कहा है कि बुलडोजर किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर नहीं चलेगा. ये बुलडोजर सिर्फ माफियाओं और पेशेवर माफिया के अवैध संपत्तियों पर ही चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान जिन लोगों ने अवैध रूप से शासकीय, सार्वजनिक, गरीबों और व्यापारियों की संपत्तियों पर कब्ज़ा किया हुआ है. 'एंटी भू माफिया टास्क फोर्स' पूरे प्रदेश में उन कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है.
उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर काफी चर्चा में रहा. 25 मार्च के बाद से ही प्रशासन अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ मुहीम चला रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, बलिया देवरिया, आजमगढ़ समेत तमाम जिलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जा रही है. ऐसे में कुछ गरीबों के आशियानों को भी ढहाया गया और दुकानें भी तोड़ी गई. इसकी सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए है.
बता दें कि योगी सरकार ने पहले कार्यकाल में भी कई अपराधियों और माफिया के मकानों पर बुलडोजर चढ़ा दिया था. चुनाव में भी यह एक बड़ा मुद्दा बना.