उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल अब स्कूलों में किया जा सकता है. बुधवार को लाउडस्पीकर (loudspeaker) और स्पीड ब्रेकर (speed breaker) समेत कई मामलों में योगी सरकार (Yogi Government) ने आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मुद्दों पर निर्देश दिए. इसी दौरान उन्होंने मानक के विपरीत बने स्पीड ब्रेकरों को ‘कमरतोड़ू’ बताते हुए इन्हें तत्काल हटाने और हटाए गए लाउड स्पीकर को स्कूलों में लगाए जाने की बात कही. इसके अलावा भी सीएम ने कई मसलों पर फैसले लिए...यहां जानें बैठक में लिए गए सीएम के बड़े निर्देश
धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर दोबारा न लगें
हटाए गए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल स्कूलों में हो
मानक के विपरीत बने स्पीड ब्रेकर तत्काल हटाए जाए
सड़क सुरक्षा अभियान चले, ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें
अवैध स्टैंड समाप्त करने की कार्रवाई 48 घंटे में करें
हाई-वे, एक्सप्रेस-वे से भी अवैध अतिक्रमण हटाया जाए
अनफिट और बिना परमिट के स्कूली बसों का संचालन ना हो
हेलमेट-सीटबेल्ट का इस्तेमाल कड़ाई से लागू हो
अतिक्रमण से निपटें,पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करें
माफियाओं को ठेका-पट्टों के साथ न जुड़ने दें