यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ( UP Former CM Mulayam Singh Yadav ) की पुत्रवधू अपर्णा यादव ( Aparna Yadav ) ने अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष व एसपी विधायक शिवपाल सिंह यादव ( Shivpal Singh Yadav ) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आने का रास्ता बताया है. बहू अपर्णा ने कहा है कि अगर शिवपाल पार्टी में आना चाहते हैं तो वह आलाकमान या टॉप लीडरशिप से बात कर सकते हैं. बता दें कि अपर्णा खुद, यूपी चुनाव से पहले एसपी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
Live अपडेट्स: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर, एक नजर में
बीजेपी सरकार की तारीफ की
अपर्णा का ये बयान तब सामने आया है जब अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) और चाचा शिवपाल की तनानती जगजाहिर हो चुकी है. अपर्णा ने राज्य की बीजेपी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार रामराज की बात करती है, तो उस पर अमल भी करती है. प्रदेश में सच में रामराज है. इसका नेतृत्व एक साधु (योगी आदित्यनाथ) के हाथ में है. उन्होंने कहा कि सरकार का बजट आम आदमी को फोकस में रखकर बनाया गया है.
आजम खां पर भी किया कटाक्ष
वहीं आजम खां से जुड़े एक प्रश्न पर अपर्णा ने कहा कि पार्टी में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं हैं. उन्होंने आजम खान को सलाह देते हुए कहा कि वो अपने कोर्ट केस पर ध्यान दें, न कि राजनीति से प्रेरित होकर बयान दें.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा था कि सदन के नेता हमारे चाचा को लेकर बहुत परेशान हैं, अब तक वह हमारे चाचा थे लेकिन अब सदन के चाचा हो गए हैं.