यूपी (Uttar Pradesh) की कासगंज जेल (Kasganj Jail) में बंद विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जान का खतरा सता रहा है. इस बीच अब्बास के भाई उमर अंसारी ने यूपी सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उमर अंसारी ने अब्बास की सुरक्षा की मांग की है. इस दौरान उमर अंसारी ने भाई की हत्या की आशंका भी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि कांसगंज जेल में बंद लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड का आरोपी कुंटू सिंह उनके भाई अब्बास अंसारी की हत्या की साजिश रच रहा है.
विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद थे, जहां हाल ही में गैर कानूनी तरीके से उनसे मुलाकात करने के मामले में उनकी पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अब्बास को चित्रकूट से कासगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया.