सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर अलीगढ़ में हिंदू गौरव दिवस का आयोजन किया गया. जिसके कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों ने स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजली अर्पित की.
इस आयोजन में कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह और पोता संदीप सिंह महीने भर से जुटे थे गृहमंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम के संबोधन के दौरान कहा कि "मैं देश के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कुशल शासक के साथ-साथ पिछड़ों का कल्याण करने वाले थे. जब प्रधान मंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया था, तो मैंने स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को फोन किया था.उन्होंने कहा था कि आज मेरा जीवन धन्य हो गया। कल्याण सिंह गौपालक, श्री राम मंदिर आंदोलन को गति देने वाले, भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जमीन पर उतारने वाले, समाज से जातिवाद खत्म कर पिछड़ों का कल्याण करने वाले थे."
इसी के साथ गृह मंत्री ने जनता से आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीट बीजेपी को जिताने की अपील भी की.