Uttar Pradesh Politics News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (M.Abdullah Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने दोनों की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. दोनों ने यूपी में दर्ज मामलों को सुप्रीम कोर्ट से राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की थी. बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई की जिसके बाद उन्हें ये झटका लगा.
कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा- ऐसा नहीं है कि यूपी में आपको इंसाफ नहीं मिलेगा. आप अगर मामले को रामपुर के बाहर ट्रांसफर करने या ऐसी किसी और राहत की मांग करना चाहते हैं तो हाई कोर्ट जा सकते हैं.
कोर्ट में आजम खान के वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने उनका पक्ष रखा. सिब्बल ने कहा कि आजम खान पर राज्य में करीब 87 FIR दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में मेरे मुवक्किल कहां जाएं.
ये भी देखें- Azam Khan का छलका दर्द, बोले- 'इस्लाम में खुदकुशी हराम है, इसलिए मैं जिंदा हूं'