बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़ मच गई. यह मैराथन 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के तहत आयोजित किया गया था. भगदड़ के दौरान चीख पुकार मच गई. बच्चियों के जूते-चप्पल सड़क पर बिखरे दिखे. मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ लड़कियों के मामूली रूप से घायल होने की बात भी कही गई है.
कांग्रेस ने इस घटना के पीछे भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा ‘साजिश’ की आशंका जतायी है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति के लिए मासूम बच्चियों को ‘मोहरा’ बनाने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लखनऊ में कहा कि इस तरह के आयोजन में ऐसी घटनाएं होने का खतरा रहता है. मगर ऐसा नहीं होनी चाहिए था. आगे से ऐसा नहीं होगा.