उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को रुद्रप्रयाग (RudraPrayag) में पूर्व सैनिकों से संवाद किया. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा देश के वीर सैनिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है. गृह मंत्री ने कहा कि पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें:UP Election 2022: दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोक, मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा: अखिलेश
गृह मंत्री ने कहा कि मैं आज यहां भाजपा की ओर से, पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा- मैं जब जनरल बिपिन रावत जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने गया था, तो उनके घर में वीरता औऱ हौसले का माहौल देखकर हैरान था. किसी के मन में किसी भी तरह की ग्लानि नहीं थी, सबके मन में यही भाव था कि जनरल साहब देश के लिए काम करते-करते शहीद हुए हैं.