अपने गांव और गांववालों का स्नेह, मां की ममता और वही जमीन जिसपर खेल कूदकर वह बड़े हुए... योगी को बरसों बाद जब ये सब फिर से मिला तो वह अपने आंसुओं को रोक नहीं सके... पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक का पंचूर गांव ही वह जगह हैं जहां रहकर योगी ने 8वीं तक की पढ़ाई की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath ) मंगलवार को उत्तराखंड के पौड़ी में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. यूपी में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार पैतृक गांव पहुंचे हैं. यहां उन्होंने महंत अवैद्यनाथ गवर्नमेंट कॉलेज में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. गांव में कार्यक्रम के दौरान मंच से भाषण देते वक्त योगी गुरू को याद कर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. 27 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ जब योगी रात अपने गांव में ही गुजारेंगे.
योगी आदित्यनाथ का पंचूर गांव, पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित है. गांव में हुई जनसभा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- 21 साल से यूपी और उत्तराखंड के बीच विवादित संपत्ति का बंटवारा करने के लिए मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करता हूं.
इससे पहले, योगी ने गांव पहुंचते ही गाड़ी छोड़ दी और पैदल ही चलकर अपने घर तक पहुंचे. देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद योगी यमकेश्वर तक हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. वह तीन दिन तक उत्तराखंड में रहेंगे.
सीएम योगी ने अपने गुरू अवैद्यनाथ को लेकर कहा कि उनकी भूमि पर उनका सम्मान करके अच्छा अनुभव कर रहा हूं. महंत जी ने ही इलाके में डिग्री कॉलेज बनाने को कहा था.