उत्तराखंड (Uttarakhand) की एक महिला ने अपनी सारी संपत्ति कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) को दे दी है. देहरादून की 78 साल की महिला ने इसके लिए यहां की एक अदालत में वसीयतनामा पेश किया नाम कर दी है. महिला ने राहुल के नाम जो संपत्ति की है, उसमें 50 लाख की संपत्ति के साथ-साथ 10 तोला सोना भी शामिल है.
दिनभर खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला ने राहुल गांधी और उनके विचारों को देश के लिए जरूरी बताया है. राहुल के नाम पर संपत्ति करने वाली महिला का नाम पुष्पा मुन्जियाल हैं. पुष्पा मुन्जियाल कहना है कि वह राहुल गांधी के विचारों से काफी प्रभावित हैं इसलिए वो अपनी सम्पति को राहुल गांधी के नाम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Attack on Gorakhnath Temple: ADG ने कहा, मठ पर हमले के मिले सनसनीखेज दस्ता