उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) की सरगर्मी के बीच प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने शुक्रवार को कांग्रेस में घर वापसी की. उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता हासिल की. उनके साथ उनकी बहू अनुकृति गुंसाई रावत भी कांग्रेस के साथ जुड़ गईं.
हरक सिंह रावत ने 2016 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से बगावत की थी. उनके साथ उस समय 9 विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था. हाल ही में बीजेपी (BJP) ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद उनके फिर कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी.
ये भी पढ़ेंं: UP में Election के बाद गठबंधन करेगी कांग्रेस? सुनिए प्रियंका गांधी का जवाब