उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) अपने बयान के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वो अपनी ही सरकार पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रावत को कहते सुने जा सकता है कि उत्तराखंड में बिना कमीशन के कोई काम कराना आसान नहीं है. वो यही नहीं रुकते बल्कि यहां तक कहते हैं कि राज्य में सार्वजनिक कामों के लिए 20 फीसदी कमीशन लगती है.
रावत बोले कि मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि जब हम यूपी से अलग हुए थे तो हमें कमीशनखोरी (commission) को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए था. बकौल रावत, ये दुर्भाग्य है कि कमीशनखोरी उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत थी लेकिन उत्तराखंड में ये 20 फीसदी से शुरू हुई. इस मानसिकता को ठीक करने की जरूरत है. रावत ने कहा कि राज्य के भ्रष्टाचार के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि बराबर के दोषी हैं. हम अधिकारी को तो दंडित कर सकते हैं लेकिन जनप्रतिनिधि का क्या ?