उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के चकराता दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुरक्षा में चूक को साफतौर पर देखा जा सकता है. इस वीडियो में चॉपर (chopper landing) लोगों के हुजूम के बीच हेलीपेड पर उतरता हुआ दिखाई दे रहा है और लैंडिग के वक्त भीड़ को उसके पास खड़ा होने को सुरक्षा में भारी चूक बताया जा रहा है. चॉपर की लैंडिंग के वक्त धूल उड़ने लगती है और लोग अपने चेहरे को छिपाने लगते हैं. धूल के उठने से आसपास खड़े लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि लैंडिग के वक्त आसपास खड़े लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकार थे.
ये भी देखें । Maharashtra Rajya Sabha polls: वोटिंग से पहले AIMIM का ऐलान, शिवसेना गठबंधन को करेंगे वोट
मालूम हो कि हाल ही में हुए चंपावत उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड वोटो से जीत हासिल की थी. सीएम धामी ने करीब 55 हजार वोटों से चंपावत उपचुनाव में बाजी मारी थी. इससे पहले धामी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पार्टी आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया था और वो दूसरी बार राज्य के सीएम बने थे. रिकॉर्ड जीत से उत्साहित सीएम धामी ने कहा था कि मैं चंपावत की जनता का आभारी हूं और इलाके की बेहतरी के लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा.
आठ जून को उत्तराखंड के हलद्वानी में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई चीज भाग्य में लिखी हो तो उसे कोई नहीं बदल सकता. उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आपसी सामंजस्य बढ़ाने की भी बात कही.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
वीडियो में चॉपर लोगों के हुजूम के बीच हेलीपेड पर उतरता हुआ दिखाई दे रहा है और लैंडिग के वक्त भीड़ को उसके पास खड़ा होने को सुरक्षा में भारी चूक बताया जा रहा है. चॉपर की लैंडिंग के वक्त धूल उड़ने लगती है और लोग अपने चेहरे को छिपाने लगते हैं.