Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर निर्दलीय विधायक ट्रैक्टर पर सड़े गन्ने लेकर पहुंचे. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विधायक उमेश कुमार विधानसभा में गन्ने के साथ घुसने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वहां तैनात तमाम सुरक्षा कर्मी उन्हें गेट से अंदर जाने नहीं दे रहे हैं.
गेट पर रोके जाने के दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों से बहस हो रही है. काफी बहसबाजी के बाद भी जब उमेश कुमार सड़े गन्ने के साथ विधानसभा में दाखिल नहीं हो पाए तो वो मान गए और बिना गन्ना के विधानसभा में अपनी बात रखने और उत्तराखंड के किसानों की माली हालत बयां करने चले गए.
उमेश कुमार ने ANI को बताया कि उन्होंने ये सड़ी हुई फसल सदन और सरकार को दिखाने के लिए लेकर आये हैं ताकि हो सकता है कि इनकी आंखों में थोड़ी शर्म आ जायें. आगे उन्होंने कहा कि आज किसानों के पास बीज खरीदने के पैसे नहीं है. लेकिन सरकार उनपर ध्यान नहीं दे रही है.