Covid Vaccine Row: कांग्रेस नेता और पार्टी की डिजिटल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने गृहमंत्री अमित शाह को उस बयान के लिए घेरा है, जिसमें उन्होंने लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे.
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर सदन में बोलते हुए,गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि- वायनाड सांसद उन विपक्षी नेताओं में से थे जिन्होंने भारत के Covid -19 वैक्सीन के बारे में गलत सूचना फैलाई थी.
यहां भी क्लिक करें: No Trust Motion: बिना नाम लिए राहुल पर हमला, अमित शाह बोले- 13 बार एक नेता को लॉन्च किया गया
इसी को लेकर सुप्रिया श्रीनेत गृह मंत्री पर हमलावर दिखीं, उन्होंने एक ट्वीट पर शाह पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी और कहा कि- अगर गृह मंत्री ऐसे आरोप लगा रहे हैं, तो वो सबूत दिखाएं कि, कहां राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी फैलाई.
कांग्रेस नेता और पार्टी की डिजिटल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि गृह मंत्री ने 9 अगस्त को अपने भाषण में लोकसभा में सरासर झूठ बोला.