Vajpayee birth day: प्रखर वक्ता, कवि और राजनीति में विरोधियों का भी दिल जीत लेनेवाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्म हुआ था. वो तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. 1996 में पहली बार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से वो मात्र 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे. दूसरी बार 1998 में प्रधानमंत्री बने मगर वो सरकार भी 13 महीने ही चल पाई. तीसरी बार वो पूरे 5 साल 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे. 1998 में राजस्थान के पोखरण में न्यूक्लियर टेस्ट- ऑपरेशन शक्ति कर दुनिया को चौंकाया.
अटल बिहारी वाजपेयी वो शख़्सियत थे, जिनकी राजनीतिक परवरिश आरएसएस की पाठशाला और उससे भी पहले आर्य समाज जैसे संगठनों मे हुई थी. अपने राजनीतिक जीवन में अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे. उनकी कविताएं उग्र राष्ट्रवाद से ओतप्रोत थी.
देश में इमरजेंसी के दौरान अटल बिहारी को भी विपक्षियों ने जेल भेज दिया था. 1977 में जनता पार्टी की सरकार में विदेश मंत्री बने थे अटल बिहारी तब संयुक्त राष्ट्र अधिवेशन में हिंदी में भाषण दिया था. वह इस पल को अपनी जिंदगी का सबसे सुखद पल मानते थे