प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज शनिवार 8 अप्रैल को तेलंगाना (Telangana) में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई. उसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,तेलंगाना के लोगों को तुष्टीकरण,परिवारवाद और भ्रष्टाचार से लड़ना ही होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर, सिस्टम पर से अपना कंट्रोल नहीं छोड़ना चाहती थी. पीएम ने कहा, किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये ताकतें अपने पास ही रखना चाहती थीं.
ये भी देखें: अडानी की फुल फॉर्म बता राहुल गांधी ने पुराने साथियों पर साधा निशाना, पूछा-20 हजार करोड़ किसके हैं?
आगे पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को संबोधित करते हुए कहा, तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. ये ट्रेन एक प्रकार से आस्था,आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है.आज यहां 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. उन्होंने कहा,वंदे भारत ट्रेन भाग्यलक्ष्मी मंदिर के शहर को भगवान वेंकटेश्वर के नगर से जोड़ेगी.
ये भी देखें: 'मिशन दक्षिण' पर पीएम मोदी, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत समेत कई परियोजनाओं की दी सौगात