पुरी से हावड़ा के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्जुअली हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. यह ट्रेन ओडिसा के पुरी से कोलकाता के हावड़ा के बीच चलेगी. ओडिसा को मिलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है. कुल 16 कोच वाली यह ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट में 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने रेलवे से जुड़ी 8 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजना का उद्घाटन करने के साथ शिलान्यास भी किया.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 25895/25896) को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत विकसित भारत और आकांक्षी भारतीयों का प्रतीक है. जब वंदे भारत एक स्थान से दूसरे स्थान जाती है तो यह देश के गति और विकास को दर्शाती है. उन्होंने आगे कहा कि वंदे भारत पुरी और हावड़ा के बीच धार्मिक, सांसकृतिक और अध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत करेगी. देश में अभी 17 वंदे भारत ट्रेन चल रही है.
हावड़ा से पुरी के बीच 500 किलोमीटर की यात्रा में यह ट्रेन खडगपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर रुकेगी.
यह ट्रेन 20 मई से नियमित रूप से गुरुवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हावड़ा से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 12 बजकर 35 मिनट पर पुरी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर पुरी से चलेगी और रात 8 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी.
बात हम किराया की करें तो एसी चेयर कार का किराया 1430 रुपये और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 2615 रुपये है. दोनों ही तरह के किराए में कैटरिंग चार्ज शामिल है.