Varanasi Protest: रामचरितमानस ( Ramcharitmanas) पर विवादित बयान (Controversial Statement) देने को लेकर एसपी MLC स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का चौतरफा विरोध हो रहा है. रविवार को यूपी के वाराणसी में भी स्वामी प्रसाद मौर्य की कार पर स्याही (Black Ink) फेंकी गई.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवाजी पर टिप्पणी, कंगना से मुलाकात...पूर्व राज्यपाल कोश्यारी का विवादों से पुराना नाता
जय श्री राम का नारे लगाते हुए BJP कार्यकर्ताओं ने मौर्य के काफिले पर काला झंडा भी फेंका. वाराणसी से सोनभद्र जाने के दौरान टेंगरा मोड़ के पास हाइवे पर यह घटना हुई. बीजेपी नेता दीपक सिंह राजवीर ने एक वीडियो जारी कर मौर्य के काफिले पर हुए 'स्याही हमले' की जिम्मेदारी ली है.