उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत जिले से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है.
वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है, तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 60 लाख मंजूरी मिले हुए पद खाली हैं. वरुण ने सरकार से पूछा है कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? इसका जवाब जानना हर नौजवान का हक है!
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी पिछले कुछ वक्त से अपनी सरकार की गलत नीतियों को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. इस बार उन्होंने केंद्र की अपनी बीजेपी सरकार को देश में स्वीकृत पड़े सरकारी पदों पर भर्ती नहीं निकालने की मंशा को लेकर सवाल किया है.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: यूपी में महिला कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, अब नहीं लगेगी नाइट शिफ्ट !