राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आएंगे. इस बीच राजस्थान में एग्जिट पोल के बाद बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे काफी सक्रिय दिख रही हैं. उन्होने ने सिर्फ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की बल्कि जयपुर के भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है. वसुंधरा लगातार बीजेपी के उम्मीदवारों और नेताओं से मुलाकात कर रही हैं साथ ही वसुंधरा राजे मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद ले रही हैं.
पुष्य नक्षत्र पर शनिवार सुबह वसुंधरा राजे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने गणेशजी की आराधना की. वो दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की