वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने कड़ी मेहनत की होती तो शायद अपने पूरे कार्यकाल में एक सवाल का जवाब तो प्रधानमंत्री से दिला पाते "लेकिन ऐसा नहीं हुआ". निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यकाल पर ये कटाक्ष किया है तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक (Derek O'Brien) ओ ब्रायन ने.
ये भी पढ़ें| PM Modi: पीएम मोदी ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को दी भावभीनी विदाई, वेंकैया नायडू की यूं की तारीफ
नायडू के विदाई भाषण पर बोलते हुए तृणमूल सदस्य ने कहा कि उन्हें अपनी आत्मकथा लिखनी चाहिए. जिसमें ये जरूर बताया जाना चाहिए कि 20 सितंबर, 2020 को 3 कृषि कानूनों के पास होते वक्त वे कुर्सी पर क्यों नहीं थे. डेरेक ने कहा , "2 सितंबर 2013 को नायडू ने सदन में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर जोशीला भाषण दिया था. लेकिन ऐसा फिर कभी क्यों नहीं किया. इसका जवाब भी उन्हें आत्मकथा में देना चाहिए. "
ब्रायन ने सुनाया किस्सा, भावुक हुए नायडू
वहीं, एक वक्त ऐसा भी आया जब डेरेक ओ ब्रायन की एक बात से वेंकैया नायडू भावुक हो गए थे. दरअसल, डेरेक ने नायडू की मां के देहांत की बात सदन में कही. जिसके बाद नायडू कुछ क्षणों के लिए भावुक हो गए.