मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने शिरकत की. इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला INDIA गठबंधन की बैठक स्थल पर पहुंचे.
ममता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग भारत की भलाई के लिए यहां मौजूद हैं. इस दौरान संसद के विशेष सत्र पर भी विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के नेताओं ने निशाना साधा और कहा कि संसदीय व्यवस्था की सारी मान्यताओं को यह सरकार तोड़ रही है.
एक तरफ जहां विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के नेता बैठक कर रहे हैं वहीं दूसरी और बीजेपी को घेरने की रणनीति पर भी काम हो रहा है. इस दौरान विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के नेताओं ने कहा कि हमारी कोशिश है कि देश को BJP-RSS के चंगुल से मुक्त कराया जाए.
UP News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या! बरामद हुई बेटे की लाइसेंसी पिस्टल