उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (VP Jagdeep Dhankar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला. उपराष्ट्रपति ने कहा, 'कुछ लोगों ने भारत की छवि धूमिल करने की ठान ली है, वो कहते हैं कि राज्यसभा में माइक ऑफ रहता है. कोई बाहर जाकर कहता है कि माइक बंद किया जाता है. यह कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं ?'
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे लोकतंत्र की तारीफ कर रही है, लेकिन हमारे ही कुछ सांसद बाहर जाकर इसे अपमानित कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति ने कहा, 'हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम वाली है. 2047 में भारत विश्व गुरु होगा. इस पर भी लोगों की छाती पर कितना सांप लोटता होगा.'
यहां भी क्लिक करें: Narendra Modi Stadium: कांग्रेस ने हिटलर से की PM मोदी की तुलना, बीजेपी ने 'नेहरू राजवंश' बोल साधा निशाना