Vice-President Election 2022 : उपराष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगा है. BSP चीफ मायावती(Mayawati) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया है. उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होना है. इस पद के लिए विपक्ष ने मार्गेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में भी NDA की उम्मीदवार रहीं द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को समर्थन दिया था.
यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट की जारी, क्या पंजाब की तरह कर पाएगी कमाल?
BSP प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है."
बता दें बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा में 10 सांसद हैं और राज्यसभा में एक सीट है. इसके अलावा 3 अलग-अलग राज्यों में BSP के 7 विधायक भी हैं.