Vice President Election 2022: देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान शुरू हो गया है. शनिवार सुबह 10 बजे वोटिंग शुरु होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंच कर सबसे पहले वोट डाला. उसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने संसद में वोट डाला. पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने संसद पहुंचे.
बता दें कि नए उपराष्ट्रपति के लिए NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) के बीच है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है.
देश-दुनिया के बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं. जबकि जीत के लिए 394 वोटों की जरूरत है. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डाल रहे है. वोटिंग खत्म होते ही गिनती की जायेगी. शनिवार को ही चुनाव के नतीजे भी आ जायेंगे.
ये भी पढ़ें: White House: अमेरिकी राष्ट्रपति के अवास के बाहर गिरी आकाशीय बिजली, तीन लोगों की दर्दनाक मौत