उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Elections 2022) को लेकर एनडीए ने अपना रुख साफ कर दिया है. काफी मंथन के बाद शनिवार को बीजेपी ने नई दिल्ली में संसदीय दल की बैठक की. इस बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) के नाम का ऐलान किया. इस बीच हम आपको बताते हैं भारत में कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव (How Vice-President of India get elected?)
भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर ही होता है. उप राष्ट्रपति का चुनाव परोक्ष होता है जिसके निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद शामिल होते हैं. सरल शब्दों में कहें तो उपराष्ट्रपति के लिए संसद के दोनों सदन यानी राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य वोट डालते हैं.
ये भी पढ़ें: Vice President Elections: जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट, संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला
राष्ट्रपति के चुनाव में देशभर के विधायक भी वोट डालते हैं लेकिन उपराष्ट्रपति चुनने के आधिकार केवल संसद के दोनों सदनों के सदस्य के पास ही होता है. बता दें कि संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से बीजेपी के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: Presidential Election2022: 'द्रौपदी मुर्मू का सम्मान, पर वोट नहीं देंगे...AAP ने खोले पत्ते
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार के पास 20 प्रस्तावक और कम से कम 20 अन्य अनुमोदक होने चाहिए. प्रस्तावक और अनुमोदक राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य ही हो सकते है. उम्मीदवार को 15000 रुपए भी जमा कराने होते हैं. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करता है और योग्य उम्मीदवारों के नाम बैलट में शामिल किए जाते हैं.
गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा. वहीं, अगले उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा. इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है.