उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फिलहाल वह हैदराबाद में हैं. अगले एक हफ्ते तक वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. उपराष्ट्रपति के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी Vice President of India के ट्विटर हैंडल से दी गई है.
वेंकैया ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट कराएं. रविवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
साथ ही, नायडू ने इंडिया गेट पर बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के केंद्र की मोदी सरकार के निर्णय की सराहना भी की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि हम नेताजी के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं. स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए राष्ट्र, बोस का ऋणी है.