उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा एनजेएसी एक्ट रद्द किए जाने को लेकर सवाल उठाए. (Vice President Jagdeep Dhankhar on NJAC) एल एम सिंघवी स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि वो इस बात से हैरान हैं कि संसद द्वारा बनाए गए अधिनियम को रद्द करने से पहले सदन में चर्चा तक नहीं हुई. उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि संसद की ओर से पारित एक कानून, जो लोगों की इच्छा को दर्शाता है, उसे उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया और दुनिया को ऐसे किसी भी कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: चुनावी सभा में 'लेडी डांस', विवादों में घिरे कांग्रेस नेता...विपक्ष हमलावर
उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ जब इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तब CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) भी कार्यक्रम में मौजूद थे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से 2015-16 में जजों की नियुक्ति के लिए लाए गए एनजेएसी एक्ट यानि राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (National Judicial Appointments Commission) को सुप्रीमकोर्ट ने रद्द कर दिया था.
यहां भी क्लिक करें: Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रतीक