'हार-जीत राजनीति का हिस्सा, नंबर गेम चलता रहता है...' ये बातें कहीं हैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र मोदी ने.
इस्तीफे से पहले आखिरी मंत्री परिषद की बैठक में चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा कि, 'हार-जीत राजनीति का हिस्सा है, नंबर गेम चलता रहता है.' उन्होंने मंत्री परिषद के सहयोगियों संग बैठक में ये भी कहा कि, 'हमने दस साल अच्छा काम किया और आगे भी करेंगे.'
उन्होंने कहा कि आप सभी ने अच्छे से काम किया, बहुत मेहनत की. मोदी ने मुस्कुराते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया और सब को धन्यवाद दिया. मंत्रियों के साथ बैठक के बाद मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा.
ये भी पढ़ें: PM आवास पर NDA की मीटिंग जारी, मोदी आज ही पेश कर सकते हैं नई सरकार बनाने का दावा