Satyendar Jain Massage Video: आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को तिहाड़ में 'लग्जरी सुविधाएं' (Luxury facilities in Tihar) मिल रही हैं! उनका मसाज कराते हुए एक वीडियो सामने आया है. BJP ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन को सजा की जगह पूरा VVIP ट्रीटमेंट (VVIP treatment in Tihar) मिल रहा है.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आया नया एंगल, गांजे के नशे में धुत्त होकर कर दी हत्या
बेड पर लेटे ले रहे मसाज का मजा
सामने आए CCTV वीडियो में सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए कुछ दस्तावेज पढ़ रहे हैं. बड़े ठाठ से लेटे जैन के पैर पर पहले एक शख्स तेल लगाता है फिर तसल्ली से पैर में मसाज (Massage in Tihar) करने लगता है. 'मंत्री जी' अपने पैर उसके ऊपर रखकर मजे से मसाज करा रहे हैं.
तिहाड़ में लग्जरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन की बैरक में बेड है, तकिये है, तकिये पर एक रिमोट पड़ा है, एक कुर्सी है जिसपर तकिये रखे गए हैं. इसके अलावा मिनरल वाटर की बोतलें भी दिख रही हैं. यानी जेल में असंवैधानिक तरीके से तमाम VVIP सुविधाएं दी गई हैं. 36 सेकेंड का यह वीडियो 13 सितंबर का बताया जा रहा है.
Kochi gang rape: 19 साल की मॉडल के साथ गैंगरेप, एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
'मंत्री जी' के पैर दबा रहा शख्स
दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन आराम की मुद्रा में बिस्तर पर लेटे हैं. एक शख्स तसल्ली से उनके पैर दबा रहा है. इसके बाद सत्येंद्र जैन कुर्सी पर बैठ जाते हैं और आदमी उनको हेड मसाज देने लगता है. 26 सेकेंड का ये वीडियो 14 सितंबर का है. उनके कमरे में रखी कुर्सी पर न्यूजपेपर या मैगजीन जैसा कुछ रखा दिखाई दे रहा है. कमरे में एक जोड़ी जूते और एक जोड़ी चप्पलें भी नजर आ रही हैं.
सामने आए इन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट, हेड और बॉडी मसाज कर रहा है. ये वीडियो तिहाड़ जेल के बताए जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले ED ने भी आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है.