तेलंगाना बीजेपी (Telangana BJP) के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जूते लाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही विपक्ष जहां बंदी संजय कुमार की खिंचाई करने में जुट गया है. वहीं इस पूरे मामले को दक्षिण के सम्मान से जोड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सिकंदराबाद (Secunderabad) के उज्जैनी महाकाली मंदिर (Ujjaini Mahakali Temple) का बताया जा रहा है. जहां अमित शाह दर्शन करने गए थे. दर्शन के बाद मंदिर से निकलते वक्त बंदी संजय कुमार दौड़कर अमित शाह के जूते लाए और उनके सामने रख दिए. इस वीडियो के वायरल होते ही विवाद शुरू हो गया है. तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रमा राव ने तेलंगाना BJP के अध्यक्ष को 'गुलाम' कहकर तंज कसा है.
उधर कांग्रेस ने भी बंदी संजय कुमार पर हमला बोला और तेलंगाना समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया. हालांकि ट्रोल होने के बाद तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मंदिर में भी सेवा भाव से जूते-चप्पल धोए जाते हैं. क्या उसे भी गुलामी कहा जा सकता है?