उत्तर प्रदेश (UP) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP deputy CM Keshav Prasad Maurya) अपने गृह जिले कौशांबी के दौरे पर आए हुए थे. जहां का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में दिख रहा कि डिप्टी सीएम सरकारी कार्यों के निरीक्षण करने कान्हा गौशाला गए. तभी वहां उनकी गाड़ी के सामने एक शख्स आ गया और उसने उनकी गाड़ी को रोका दिया. अपना परिचय देते हुए उसने केशव प्रसाद मौर्य को बताया कि वह भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता है और उनका पुराना साथी भी है. उस शख्स ने बताया कि उसके बेटे बेरोजगार हैं. गरीबी का यह आलम है कि वह खाने पीने को मोहताज है.
परिवार में बदहाली है महंगाई के इस दौर में उसका जीना मुश्किल हो रहा है. परिवार में हाहाकार मचा हुआ है. रोजगार नाम की कोई चीज नहीं है. उसने यह भी बताया कि भाजपा का पुराना कार्यकर्ता होने के नाते उसने भाजपा के सभी पदाधिकारियों से मदद मांगी. लेकिन किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता ने उसकी कोई मदद नहीं की. मजबूरन कई महीनों इंतजार करने के बाद उसे डिप्टी सीएम के सामने आकर अपनी परेशानी बतानी पड़ी.
इन सारी बतों को सुनकर वहां पर मौजूद लोगों ने ठहाके भी लगाए. सख्स के गरीबी पर सभी लोग हंसे. यहां तक कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी हंसते हुए नजर आए. जिसके बाद डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी पर बैठ कर हंसते हुए आगे चले गए.
ये भी पढ़ें: VIDEO: आगरा में बुलंद हैं खनन माफिया के हौसले, टोल की बैरिकेडिंग तोड़ 53 सेकंड में निकाले 13 ट्रैक्टर