Vijendra Gupta Suspended from Assembly: दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता को एक साल के विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. वह अगले बजट सत्र तक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक संजीव झा के प्रस्ताव पर वोटिंग होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह फैसला लिया. विजेंद्र गुप्ता पर AAP विधायकों ने सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा करने का आरोप लगाया था.
मंगलवार को विधानसभा में AAP विधायक संजीव झा ने मांग रखी कि विजेंद्र गुप्ता को एक साल तक के लिए सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया जाए. झा ने कहा कि गुप्ता बार बार सदन को बाधित करते हैं. इस मांग पर स्पीकर राम निवास गोयल ने वोटिंग कराई जिसपर AAP विधायकों ने 'हां' में उत्तर दिया.
ध्वनिमत से ये प्रस्ताव पास हो गया और फिर स्पीकर ने इसी आधार पर कार्रवाई की.
ये भी देखें- Delhi Rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गिरा पारा और मिली गर्मी से राहत