पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बवाल की खबर है. राज्य की राजधानी कोलकाता (Kolkata) से सटे हावड़ा में बीजेपी (BJP) समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. इस बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी (Shubhendu Adhikari and Locket Chatterjee) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी का बौछार की. पुलिस से झड़प के दौरान यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन में आग के हवाले कर दिया और पत्थरबाजी करते नजर आएं.
ये भी पढ़ें: Video : पंजाब में कार पर ट्राला पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, वीडियो देख सिहर जाएंगे
TMC के कथित करप्शन के खिलाफ सड़क पर उतरी BJP
बता दें कि बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ कथित करप्शन के मामले को तूल देने के लिए सड़क पर उतर गई है. प्रदेश बीजेपी नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य सचिवालय नाबन्ना पहुंचने का आह्वान किया है. इसको देखते हुए राज्य के कई हिस्सों से बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता पहुंच रहे हैं. हालांकि कोलकाता पुलिस ने बीजेपी को इस अभियान की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: देहरादून में टापू पर पिकनिक मनाना 5 युवकों को पड़ा भारी, आफत में फंस गई जान
राज्य में कई बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
पुलिस ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे बंगाल बीजेपी के नबन्ना सचिवालय तक मार्च की ओर जा रहे थे.रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर आ रही है.