बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़ा उलटफेर दिखाई दिया है. राज्य में NDA सरकार को समर्थन दे रही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. इनके नाम राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) को इन सभी ने BJP के पक्ष में अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. इसके बाद, बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में VIP का BJP में औपचारिक विलय हो गया.
इसके एक दिन बाद पार्टी चीफ मुकेश साहनी ने बिहार कैबिनेट मिनिस्टर छोड़ने की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ही इसपर फैसला लेंगे. वह उनके आदेश को मानेंगे.
गौरतलब है कि बिहार में मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) अपनी पार्टी VIP के विधायकों का ताव जब-तब बीजेपी को दिखाते रहते थे. वह NDA सरकार को गिराने की धमकी भी देते रहते थे लेकिन बीजेपी ने 'तुरुप का इक्का' चलकर उन्हें ही हैरत में डाल दिया.
बता दें कि बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 का है. NDA के बाद अब 127 विधायक हो गए हैं. अब अगर HAM के जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और एक इंडिपेंडेंट कैंडिडेट भी समर्थन वापस ले लेते हैं, तो भी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.
VIP के विधायकों के पक्ष में आने से विधानसभा में BJP सबसे बड़ा दल बन गई है. पार्टी के पास अब 77 विधायक हैं.