कर्नाटक के बीजेपी के विधायक (BJP MLA) अरविंद लिंबावली (Arvind Limbavali) एक बार फिर विवादों में हैं. अरविंद लिंबावली का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को मौखिक रूप से गाली दी. घटना तब की है जब महिला बेंगलुरु के वरथुर में बारिश के बाद होने वाले मुद्दों के बारे में उन्हें शिकायत पत्र सौंपने और बात करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान बीजेपी मंत्री आपा खो बैठे और महिला को गाली देने लगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला महादेवपुरा विधायक से बराबर बातचीत करने की कोशिश कर रही है, लेकिन विधायक तेज आवाज में चिल्लाने लगे. इस दौरान उन्होंने महिला के हाथ से पेपर लेकर भी फाड़ दिए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया जाए. इस वीडियो के बाद बीजेपी विधायक की काफी आलोचना हो रही है. पीड़ित महिला का नाम रूथ सागे मैरी है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वह कांग्रेस पार्टी के लिए भी काम करती हैं. रूथ सागे ने बताया कि उसने शनिवार को व्हाइटफील्ड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक लिंबावली से जमीन पर कब्जे को लेकर बात की थी. इस दौरान रूथ विधायक लिंबावली को शिकायत पत्र सौंप रही थी तो वे गुस्सा हो गए और उन्होंने महिला से पेपर छीनने की भी कोशिश की और काफी बरा-भुला भी कहा.